दिल्ली में होली के दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने खिलाफ सख्त अभियान चलाया और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे। सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सख्त चेकिंग अभियान चलाया।
राजधानी में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा और सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कई बड़े इंतजाम किए थे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था।
पुलिस के मुताबिक होली के दिन 7,230 चालान किए। इनमें से 1213 शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और 573 ट्रिपल राइडिंग करने वालों के चालान किए गए।इसके अलावा बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ युवक पुलिस से बहस करते हुए भी दिखे।