Saturday, January 25, 2025
Homeदिल्लीदिल्ली: 'मेरे पापा विधायक है' बोलते ही पुलिस ने तुरंत काटा चालान,...

दिल्ली: ‘मेरे पापा विधायक है’ बोलते ही पुलिस ने तुरंत काटा चालान, फोन मिलाता रह गया बेटा

दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे को दिल्ली पुलिस ने सबक सिखाया है। दरअसल, पुलिस ने उसकी बुलेट बाइक का चालान कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान दो युवक बाइक पर मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे। इस दौरान वो बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे।

‘बिना आरसी, लाइसेंस के चला रहे थे बाइक’

इस पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनमें से एक ने बदसलूकी करते हुए कहा कि वो आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाइक को इसलिए रोका गया क्योंकि इसपर आम आदमी पार्टी का लोगो लगा हुआ था।

पुलिस ने जब उनसे लाइसेंस और आरसी मांगी तो उसने कहा कि मेरे पिता विधायक हैं, मुझे लाइसेंस की जरूरत नहीं है। साथ ही उसने अमानतुल्लाह खान से वहां मौजूद एसएचओ की बात भी कराई।

‘पुलिस ने लगाया 20,000 रुपये का जुर्माना’

पुलिस के अनुसार, जब उनसे नाम पूछा गया तो वो अपना बिना नाम-पता बताए फरार हो गए। इसके बाद एएसआई उनकी बुलेट थाने ले आए। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। वहीं बाइक को कई अधिनियमों के तहत जब्त कर लिया गया है।

खुद को आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताने वाले युवक पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular