Delhi News : दिल्ली में जब तक नई ईवी पॉलिसी 2.0 लागू नहीं होती, तब तक पुरानी ईवी पॉलिसी लागू रहेगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने पुरानी ईवी पॉलिसी को विस्तार दे दिया है। सरकार ने नई ईवी नीति-2 को फिलहाल घोषणा करने से रोक दिया है।
परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने ईवी खरीद पर सब्सिडी की राशि जारी नहीं की, जिसकी वजह से उन उपभोक्ताओं को आज तक उनका हक नहीं मिल पाया है। कहा कि सीएनजी ऑटो या किसी अन्य श्रेणी के वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
परिवहन मंत्री ने कहा, सरकार की प्राथमिकता राजधानी में विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था विकसित करना है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि CNG ऑटो के रजिस्ट्रेशन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, और न ही किसी कैटिगरी के वाहनों पर पाबंदी लगाने का इरादा है। हम उन्हें संशोधित ईवी नीति में शामिल करेंगे। तिपहिया पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। मौजूदा ईवी नीति अगले तीन से चार महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है।