Delhi News : इस बार दिल्ली में लोगों को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली कंपनी टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने इन गर्मियों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने के लिए अपने सिस्टम व उपकरण को तैयार करने का दावा किया है।
कंपनी के वितरण नेटवर्क को इन गर्मियों में 2562 मेगावॉट की अनुमानित पीक डिमांड को पूरा करने के हिसाब से न केवल तैयार किया गया है, बल्कि इसमें लगातार सुधार भी किया जा रहा है। किसी भी अकस्मात मांग को पूरा करने के लिए दीर्घावधि के बिजली खरीद और बैंकिंग समझौते पहले से ही हो चुके हैं, जिनके तहत 2850 मेगावॉट तक बिजली की आपूर्ति तय की गई है।
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ श्री गजानन एस. काले ने कहा, हम अपने सभी ग्राहकों को बिना रुके बिजली देने के लिए तैयार हैं।