Friday, April 4, 2025
Homeदिल्लीDelhi News : दिल्ली में बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री आशीष सूद...

Delhi News : दिल्ली में बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री आशीष सूद बोले- आतिशी का बयान राजनीति से प्रेरित

Delhi News : दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम आतिशी के बयान की दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कड़ी निंदा की है।

सूद ने कहा कि वह बिजली कटौती के मुद्दे पर बार-बार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर रही हैं और लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। आतिशी के बयान को राजनीति से प्रेरित है।

सूद ने कहा कि आतिशी की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर हमारी सरकार कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में विभिन्न विभागों से परामर्श भी किया जा रहा है।

सूद ने कटौती को लेकर बिजली कंपनियों के आंकड़ों को पेश किया। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के शासनकाल में पिछले 10 साल के दौरान 51958 बार पांच घंटे से ज्यादा समय तक राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कटौती की गई थी। यानी दिल्ली में औसतन प्रतिदिन 14 बार बिजली कटौती की गई थी।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले विधानसभा में विपक्ष ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। तब पूरा विपक्ष सदन से ही गायब था। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विश्व में कोई भी बिजली का ऐसा नेटवर्क नहीं है, जिसमें शटडाउन किए बिना बिजली का रख-रखाव किया जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular