Delhi News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की उपस्थिति में I दिल्ली के 111 गावों में PNG कनेक्शन की शुरुआत की। इस अवसर पर मेरे कैबिनेट सहयोगीआशीष सूद, रविंद्र इंद्राज सिंह , सांसदगण रामवीर सिंह विधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत भी उपस्थित रहे।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, पहले चरण में 130 गांवों को पाइपलाइन कनेक्शन मिले और आज दूसरे चरण में 111 गांवों को पाइपलाइन कनेक्शन की सुविधा मिल रही है। साल के अंत तक हम 116 गांव में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करेंगे
उन्होंने कहा, यह एक ऐसा कदम है जो दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हजारों परिवारों को सुरक्षित, सुविधाजनक और निरंतर घरेलू गैस आपूर्ति देगा।अब ग्रामीण परिवारों को सिलेंडर भरवाने की प्रतीक्षा, उठाने-ढोने की परेशानी और अस्थिर आपूर्ति जैसी कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी। PNG कनेक्शन न केवल सुलभ और किफायती है, बल्कि दैनिक जीवन को सरल और सुरक्षित भी बनाता है। यह पहल जनसुविधा और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और विकसित दिल्ली के विजन की ओर एक ठोस कदम है।
“आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने जब आह्वान किया तब आदरणीय अमित शाह जी और आदरणीय LG विनय कुमार सक्सेना जी ने पहले फेज में 130 गांव में घर-घर पाइपलाइन;आज दूसरे फेज में 111 गांव में…एवं साल के अंत तक हम 116 गांव में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करेंगे”
-CM श्रीमती @gupta_rekha pic.twitter.com/P4A71sabjw— CMO Delhi (@CMODelhi) May 15, 2025