Delhi News : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो के भीतर सुनहरी पुल नाले की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जलभराव से निपटने के लिए नालों की सफाई कराने को लेकर निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बस डिपो से कबाड़ बसों को हटवाने का निर्देश दिया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पत्थर बन चुकी साल से पड़ी गाद को निकाला जाएगा। अलग-अलग एजेंसी को भी समाधान के लिए बुलाया गया है। दिल्ली में हम केंद्र सरकार के सहयोग से राजधानी में प्रभावी डीसिल्टिंग सुनिश्चित करेंगे। नाले साफ़ करेंगे और बुनियादी ढांचा विकसित करेंगे। साथ ही स्वच्छ पेयजल आपूर्ति व सीवेज प्रबंधन के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी हम संकल्पित हैं।
इस दौरान दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और सांसद बांसुरी स्वराज सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से सफाई कार्य पूरा करें।@MCDDelhi, @DelhiPWD, बाढ़ नियंत्रण विभाग और @tweetndmc को नियमित निरीक्षण और एकीकृत योजना के तहत काम करने के आदेश दिए गए हैं।#ViksitDelhi pic.twitter.com/rgRFAFjNRQ
— CMO Delhi (@CMODelhi) March 19, 2025