Wednesday, March 19, 2025
Homeदिल्लीDelhi News : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने LG विनय कुमार सक्सेना के...

Delhi News : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने LG विनय कुमार सक्सेना के साथ सुनहरी पुल नाले का किया निरीक्षण

Delhi News : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो के भीतर सुनहरी पुल नाले की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जलभराव से निपटने के लिए नालों की सफाई कराने को लेकर निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बस डिपो से कबाड़ बसों को हटवाने का निर्देश दिया।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पत्थर बन चुकी साल से पड़ी गाद को निकाला जाएगा। अलग-अलग एजेंसी को भी समाधान के लिए बुलाया गया है। दिल्ली में हम केंद्र सरकार के सहयोग से राजधानी में प्रभावी डीसिल्टिंग सुनिश्चित करेंगे। नाले साफ़ करेंगे और बुनियादी ढांचा विकसित करेंगे। साथ ही स्वच्छ पेयजल आपूर्ति व सीवेज प्रबंधन के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी हम संकल्पित हैं।

इस दौरान दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और सांसद बांसुरी स्वराज सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular