Saturday, April 5, 2025
Homeदिल्लीअरविंद केजरीवाल का जनता की अदालत में छलका दुख , बोले -...

अरविंद केजरीवाल का जनता की अदालत में छलका दुख , बोले – मेरे पास रहने के लिए घर तक नहीं

दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी की ओर से ‘जनता की अदालत’ आयोजित की गयी। जिसमें शामिल होकर अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि – 10 साल के बाद मैंने सीएम के पद से इस्तीफा दिया है, कुछ देर में मुख्यमंत्री आवास भी छोड़ दूंगा। आज दिल्ली में रहने के लिए मेरे पास घर भी नहीं है।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा, “इन नेताओं को केस और मुकदमों का फर्क नहीं पड़ता, इनकी चमड़ी मोटी है। हालांकि, मैं ऐसा नहीं हूं। मैं नेता नहीं हूं, मेरी चमड़ी मोटी नहीं है। मुझे झूठे केस लगने से फर्क पड़ता है. मुझे चोर और भ्रष्टाचारी कहा जाता है तो फर्क पड़ता है. मैं बहुत दुखी हूं इसलिए इस्तीफा दिया। मैंने अपने जीवन में केवल इज्जत और ईमानदारी कमाई है. मेरे बैंक में कोई पैसा नहीं है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई योजनाओं के तहत सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जनता की अदालत लगाएंगे। साथ ही जनता से सवाल पूछेंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदार सरकार है या नहीं?

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular