Friday, November 22, 2024
Homeदिल्लीCM केजरीवाल की याचिका पर 15 को SC में सुनवाई, संजय सिंह...

CM केजरीवाल की याचिका पर 15 को SC में सुनवाई, संजय सिंह बोले- केजरीवाल से फेस-टू- फेस मुलाकात नहीं हो रही

Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मंगलवार को हाई कोर्ट ने उनकी ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली याचिका खारिज कर दी। ऐसे में उन्होंने सुप्रीम का दरवाजा खटखटाया है। अब 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है।

वहीं आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात को लेकर जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की उनकी पत्नी की मुलाकात फेस-टू- फेस नहीं कराई जा रही।

वहीं संजय सिंह ने दावा किया कि तिहाड़ जेल में आमने-सामने मुलाकात करना आम बात है। उन्होंने कहा सीएम केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।

वहीं संजय सिंह ने कहा कि पंजाब सीएम भागवत मान ने जब उसने मिलने के लिए आवेदन किया तो टोकन दिया गया। बाद में कहा गया कि आपकी सुरक्षा कारणों से मुलाकात नहीं हो सकती। फिर बाद में कहा गया की भगवत मान और दिल्ली के सीएम की फेस टू फेस मुलाकात नहीं होगी।

बता दें कि 21 मार्च को ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।  कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल वह तिहाड़ जेल नंबर दो में बंद हैं। मंगलवार (9 अप्रैल) को हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular