Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है और ऐसे में वादों की झड़ी लगी हुई है। इसी क्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अगले पांच साल के भीतर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेरोजगारी खत्म करने का संकल्प लिया है।
‘पढ़े-लिखे होने के बावजूद यवा बेरोजगार’
केजरीवाल ने कहा कि ”हम दिल्ली की गली-गली में लोगों से मिलते हुए चुनाव प्रचार कर रहें हैं। हमने पिछले 10 वर्षों में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और मेट्रो जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। लेकिन एक समस्या जो सबसे ज्यादा तकलीफ देती है, वो है बेरोजगारी। हमारे युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद भी घर पर बैठे हैं। नौकरी न मिलने की वजह से कई बच्चे गलत संगत में पड़ जाते हैं, जिससे अपराध बढ़ता है। ये स्थिति परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ा देती है।”
‘5 साल में हम दूर करेंगे बेरोजगारी’
उन्होंने कहा, ‘उन युवाओं को वापस लाना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा परिवार बेरोजगारी की वजह से पीड़ित हैं, दुखी हैं। मैंने ये तय किया है कि अगले 5 साल में इसमें और अन्य क्षेत्र में काम जारी रहेगा। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता अगले 5 साल में होगी बेरोजगारी को दिल्ली से दूर करना और अपने बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करना। किस तरह से बच्चों को रोजगार दिया जाएगा इसकी पूरी प्लानिंग के ऊपर मेरी टीम काम कर रही है।’
‘मैंने अपनी टीम को काम पर लगा दिया है’
केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी बहुत अच्छी टीम है। हमारी टीम में अतिशी हैं, मनीष सिसोदिया हैं, गोपाल राय हैं, जैस्मिन हैं, राघव चड्ड्डा हैं, संजय सिंह हैं, सत्येंद्र जैन हैं, बहुत सारे लोग हैं। इन सब लोगों को मैंने काम पर लगाया है कि दिल्ली से बेरोजगारी कैसे दूर की जाए, इसके ऊपर काम करें और हम पूरी प्लानिंग तैयार कर रहे हैं।
‘48000 सरकारी नौकरी का इंतजाम हो चुका है’
हम लोगों ने दिल्ली सरकार के माध्यम से कई सारे प्रयास करके 12 लाख बच्चों को रोजगार देने का इंतजाम किया है। पंजाब में हमारी सरकार मात्र दो साल के अंदर 48000 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी और 3 लाख से ज्यादा बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम कर चुकी है। दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने के लिए हमें आपका आशीर्वाद चाहिए।’