Sunday, September 8, 2024
Homeहरियाणारोहतकएमडीयू रिजल्ट में देरी पर परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन, कहा- विद्यार्थियों...

एमडीयू रिजल्ट में देरी पर परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन, कहा- विद्यार्थियों का साल खराब हो जाएगा

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्सों के दूसरे व चौथा सेमेस्टर के री अपीयर के विद्यार्थियों के अभी तक रिजल्ट जारी नही किए जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में एमडीयू के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक गुलशन तनेजा से मिले।

धनखड़ ने ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा नियंत्रक को कहा कि कॉलेजो में पीजी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है , लेकिन हजारों की संख्या में विभिन्न कक्षाओं के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के री अपीयर परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नही हुए , जिससे विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे है। अगर परीक्षा परिणाम जारी नही होते तो हजारों विद्यार्थियों का फॉर्म ना भरने की वजह से साल खराब जाएगा ।

प्रदेश सह सचिव अमन आलडिया व जिला अध्यक्ष रोबिन मलिक ने कहा कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पीजी के दाखिलों की पहली कट ऑफ 29 जुलाई को लगाई जायेगी, जिसपे दाखिले होने जा रहे है । परीक्षा परिणाम न आने के कारण विद्यार्थियों को काउंसलिंग में परेशानी का सामना करना पड़ेगा , इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन दूसरे व चौथे सेमेस्टर के री अपीयर परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करे ताकि विद्यार्थी काउंसलिंग में भाग ले सके । परीक्षा नियंत्रक गुलशन तनेजा ने विद्यार्थियों की बात सुनते हुए जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनकड़ , प्रदेश सह सचिव अमन आलडिया , जिला अध्यक्ष रॉबिन मलिक , साहिल चावड़िया , आशीष मलिक , नितिन दांगी आदि मौजूद रहे ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular