Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकभिवानी स्टैंड पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे...

भिवानी स्टैंड पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के भिवानी स्टैंड पर शनिवार को शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा यहां पहुंचे और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों व सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है। इसका नजारा पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देखा था।

उन्होंने कहा कि देश ने भी चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में गिनती के दौरान देख लिया था। सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले विपक्ष को जांच एजेंसियों के निशाने पर लिया जाता है। जांच एजेंसियों का प्रयोग करके उस आवाज को कुचलने का प्रयास किया जाता है। अगर कोई नेता भाजपा में शामिल हो जाए तो उसके मुकदमे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी कंपनी में ईडी का छापा पड़ जाए और वह भाजपा को चंदा दे दे, तो उसके मुकदमों का पता नहीं लगता।

‘चंदा दो और अपने खिलाफ कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डलवाओं’

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विपक्ष में ऐसी कोई पार्टी, विपक्ष में ऐसा कोई मजबूत नेता नहीं बचा जो बीजेपी सरकार के निशाने पर न हो। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई को भी मैं उसी रूप में देखता हूं। दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं लेकिन आश्चर्यजनक नहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की कार्यशैली कोई नई बात नहीं है। बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में देश में विपक्ष की सभी प्रखर आवाजों को इसी तरह कुचलने का काम किया है।

विपक्ष के मजबूत नेता बीजेपी के निशाने पर

वहीं जब दीपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछा गया कि ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है, अगला टारगेट हरियाणा का कोई नेता हो सकता है। इसपर हुड्डा ने कहा कि विपक्ष के तमाम मजबूत नेताओं को निशाने पर लेती है। मगर कोई अगर बीजेपी ज्वाइन कर लेता है तो उसपर दर्ज ईडी के मुकदमें उसी तरीके से ठंडे बस्ते में जाते है जैसे ईडी किसी कंपनी को नोटिस दे और वो कंपनी बीजेपी इलेक्टोरल बॉन्ड में चंदा दे जाए। यानि ईडी जब कार्रवाई करे तो चंदा दो और अपने खिलाफ कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डलवाओं।

‘जांच एजेंसियों का दुरउपयोग चल रहा हैं’

राज्यसभा सांसद हुड्डा ने आगे कहा कि विपक्ष के कमजोर दिल के आदमियों ने बीजेपी ज्वाइन की है। हरियाणा में भी हमारे एक दो साथी बीजेपी में चले गए थे। आदमपुर से हमारे विधायक थे उनपर काफी मुकदमे बन गए थे। उनके बाद उनके मुकदमों का पता नहीं चला। देश में सरेआम जांच एजेंसियों का दुरउपयोग चल रहा है। बीजेपी ने नारा दे दिया है। आप हमें दो चंदा, हम आपकों देंगे कारोबार और धंधा। यदि आप नहीं देते चंदा तो हम देंगे आपको ईडी का फंदा। ये नारा देश में बीजेपी ने दिया है। बीजेपी के इस नारे के आधार पर जनता उनका कितना साथ देती है ये तो आने वाला कल बताएगा।

वैक्सीन अप्रूवल से 15 दिन पहले भाजपा ने लिया चंदा

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि, कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए। क्या देश का कोई राजनीतिक दल या राजनेता ऐसा है जो विपक्ष में है और उसे जांच एजेंसियों के निशाने पर नहीं लिया गया हो। क्या एक भी भाजपा का ऐसा नेता है, जिसकी जांच की गई हो। जांच करनी है तो इस बात की करनी चाहिए कि जब देश महामारी से जूझ रहा था, उस दौरान वैक्सीन की अप्रूवल से 15 दिन पहले भाजपा ने चंदा क्यों लिया। लोग तो जेब से रुपए खर्च कर रहे थे और भाजपा चंदा ले रही थी। चंदा मिलने के 15 दिन बाद वैक्सीन अप्रूव कर दी। इससे लोगों की सेहत पर भी फ्रक आया है। उनको भी कोविड हुआ था और वैक्सीन लगाई थी। उन्हें भी असर हुआ है। इसका न्याय जनता की अदालत में किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular