Sunday, October 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकबाकरा हेड से मिला रोहतक के लापता युवक का शव, गुस्साए परिजनों...

बाकरा हेड से मिला रोहतक के लापता युवक का शव, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

रोहतक। बाकरा गांव के पास से गुजरने वाली नहर में रोहतक की तेज कॉलोनी से लापता हुए युवक का शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया ह। मृतक की पहचान रोहतक निवासी कुणाल पुत्र हरीश के रूप में हुई है। कुणाल 25 मई कुणाल अपने दोस्तों के साथ रोहतक में नहर में नहाने के लिए गया। नहाते वक्त कुणाल नहर में डूब गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी। शव मिलने के बाद गोहाना अड्डे पर मृतक कुणाल के गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया।

मृतक कुणाल का फ़ाइल फोटो

तेज कॉलोनी निवासी हरीश ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में शिकायत दी थी कि 25 मई को उसका करीब 20 वर्षीय बेटा कुनाल लापता हो गया। इसके बाद परिवार वालों ने कुणाल को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर भी सुराग नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी।
कुणाल के चाचा कृष्ण ने बताया कि उनका भतीजा कुणाल अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने के लिए गया था।

इस दौरान वह नहर में डूब गया। उन्होंने संदेह जताया कि कुणाल के साथ गए दोस्तों ने उसे धक्का दे दिया। वहीं उसके दोस्तों ने परिवार वालों को भी नहीं बताया कि कुणाल नहर में डूब गया। जब उसके दोस्तों पर दबाव पड़ा तो उन्होंने नहर में ढूंढने की बात बताई। जिसके बाद कुणाल का शव झज्जर में मिला। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। रोष स्वरूप लोगों ने तेज कॉलोनी में गोहाना रोड पर जाम भी लगा दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझकर जाम खुलवाया।

जांच अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने कुणाल के सूचना मिली थी। जिसके आधार पर उन्होंने केस दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी। वहीं कुणाल का शव झज्जर जिले में नहर में मिला है। जिसके बाद परिजनों के बयान दर्ज किए। बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular