Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाCBSE सलेब्स द्वारा निर्धारित 9वीं कक्षा में पढ़ाया जा रहा 'डेटिंग-रिलेशनशिप', चैप्टर...

CBSE सलेब्स द्वारा निर्धारित 9वीं कक्षा में पढ़ाया जा रहा ‘डेटिंग-रिलेशनशिप’, चैप्टर की तस्वीर वायरल

हमारे देश में स्कूली बच्चों को यौन शिक्षा इंट्रोड्यूस करने पर लंबे समय से विचार किया जा रहा है। अक्सर यह चर्चा तेज रहती है कि बच्चों को स्कूल में यौन शिक्षा के बारे में पढ़ाया जाए ताकि सही समय पर इस विषय को लेकर उनका बौद्धिक विकास हो सके।

नई दिल्ली। CBSE द्वारा निर्धारित 9वीं कक्षा की किताब में डेटिंग और रिलेशनशिप के बारे में एक अलग चैप्टर रखा गया है। सोशल मीडिया पर इसी चैप्टर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस अध्याय के जरिए टीनएज बच्चों को इस विषय की गहराई को समझाने की कोशिश की गई है।

दरअसल हमारे देश में स्कूली बच्चों को यौन शिक्षा इंट्रोड्यूस करने पर लंबे समय से विचार किया जा रहा है। अक्सर यह चर्चा तेज रहती है कि बच्चों को स्कूल में यौन शिक्षा के बारे में पढ़ाया जाए ताकि सही समय पर इस विषय को लेकर उनका बौद्धिक विकास हो सके। साथ ही इससे चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज के प्रति भी उन्हें जागरूक करने में मदद मिल सकती है। टीनएज अवस्था को उम्र का वह पड़ाव माना जाता है जब बच्चे हर तरह के विषय में रुचि लेने लगते हैं।

बुक में दिया गया चैप्टर

फिर चाहे वो यौन शिक्षा, डेटिंग, रोमांस या रिलेशनशिप जैसे विषय हों। अक्सर पैरेंट्स को भी बताया जाता है कि टीनएज में प्रवेश करने के बाद बच्चों के साथ इससे जुड़े विषयों पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए। अब सीबीएसई द्वारा निर्धारित नौवीं कक्षा की एक किताब में वैल्यु एज्युकेशन के तहत ‘डेटिंग और रिलेशनशिप’ चैप्टर को पढ़ाया जा रहा है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

टीनएज और रिलेशनशिप

दरअसल, इस चैप्टर की तस्वीर को X के @nashpateee हैंडल पर शेयर किया गया है। आप तस्वीर में देखेंगे कि ‘डेटिंग और रिलेशनशिप’ चैप्टर के नीचे लिखा गया है- खुद को और दूसरे शख्स को समझना। साथ ही इसके नीचे रेफरेंस के लिए एक लाइन लिखी गई है जिसका अर्थ है- एक आदर्श रिलेशनशिप दो चीजों के बारे में होता है- पहली, समानताओं की तारीफ करना और दूसरी, विभिन्नताओं का सम्मान करना।

डेटिंग का अर्थ

चैप्टर में उदाहरण के साथ यह समझाने की कोशिश की गई है कि कैसे टीनएज में एक दूसरे के साथ समय बिताने के बाद हम किसी को ‘स्पेशल’ मानने लगते हैं। साथ ही घोस्टिंग (किसी को बिना सफाई दिए अचानक रिश्ता खत्म कर देना), कैटफिशिंग (किसी दूसरे शख्स से तस्वीरें और जानकारी लेकर आकर्षित करने की कोशिश करना) और साइबरबुलिंग जैसे शब्दों का मतलब भी अगले पेज में समझाया गया है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

नेटीजन्स इस तस्वीर पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने ये जानने की कोशिश की है क्या ये एनसीआरटी की किताब का चैप्टर है। एक शख्स ने लिखा है- शानदार! यह कौन से बोर्ड की किताब है? सीबीएसई, आईसीएसई या स्टेट बोर्ड की। एक और शख्स ने लिखा है- अगला चैप्टर ब्रेकअप और पैचअप पर भी होना चाहिए। बता दें कि सीबीएसई की वैल्यू एज्युकेशन की निर्धारित की गई किताब में इस चैप्टर को पढ़ाया जाता है। बहरहाल, आपकी इस विषय पर क्या राय है। अपने विचार जरूर कॉमेंट करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular