Dallewal News: किसानों की मांगों को लेकर पिछले 55 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर हो गई है। इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब पुलिस के साथ उनसे बातचीत करने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचा।
इसके बाद किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया है। हालाँकि, यह प्रस्ताव क्या है, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। हालांकि इसके बाद किसानों में उम्मीद जगी है कि शायद केंद्र सरकार आखिरकार किसानों की मांगों को मान ले और शायद दल्लेवाल का आमरण अनशन जल्द ही खत्म हो जाए।
Maha Kumbh 2025 : हर्षा रिछारिया ने रोते हुए बताई आप बीती ,बोली मेरे साथ कुंभ में ये सब हुआ
उल्लेखनीय है कि किसानी मांगों को लेकर पिछले 55 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत बेहद नाजुक स्थिति में पहुंच गई है। उनका वजन लगभग 20 किलो कम हो गया है। उनके लिए पानी पचाना भी मुश्किल हो रहा है।