Monday, November 25, 2024
Homeपंजाबडेयरी विकास विभाग मोगा द्वारा गांव दीदारेवाला में लगाया गया दूध उत्पादक...

डेयरी विकास विभाग मोगा द्वारा गांव दीदारेवाला में लगाया गया दूध उत्पादक जागरूकता कैंप

मोगा, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विकास विभाग के मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब के डेयरी विकास विभाग के निदेशक कुलदीप सिंह जस्सोवाल के कुशल नेतृत्व में युवाओं को स्वरोजगार, कृषि में विविधीकरण और किसानों को समय का भागीदार बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। गांव तख्तूपुरा ब्लॉक निहाल सिंह वाला में एक विशेष पहल के तहत दूध उत्पादक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुरिंदर सिंह डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास मोगा ने सफल डेयरी फार्मिंग के मूल मंत्र और डेयरी व्यवसाय के महत्व के बारे में जानकारी दी।

दुग्ध उत्पादक जागरूकता शिविर के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने अपनी बहुमूल्य जानकारी दी, जिसमें पूर्व उपनिदेशक डेयरी विकास बीर प्रताप सिंह गिल ने स्वच्छ दूध और रेट के महत्व के बारे में बताया। सीओ इंस्पेक्टर जगपाल सिंह बराड़ ने सहकारी संस्थाओं एवं दूध विपणन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Aadar Jain And Alekha Advani Roka Ceremony : कपूर खानदान की बहु बनने वाली है ये हसीना, Alia Bhaat की होगी देवरानी, जानिए कौन है Alekha Advani

विभागीय टीम में देव सिमरन कौर, डेयरी विकास निरीक्षक ने दूध एवं दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता तथा नवदीप सिंह, डेयरी विकास निरीक्षक ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 50 प्रतिशत सामान्य एवं 70 प्रतिशत अनुसूचित अनुदान पर चल रही पशु बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular