Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणाहोली से पहले मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने दिया बड़ा तोहफा, DA...

होली से पहले मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने दिया बड़ा तोहफा, DA में की बढ़ोतरी

- Advertisment -
- Advertisment -

DA Hike in Haryana : सत्ता संभालते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा दे डाला है। राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

राज्य सरकार की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि  दर में संशोधन होने के बाद महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। नई दर एक जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी। सरकार के इस बयान के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए उनके मार्च 2024 के वेतन के साथ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जनवरी और फरवरी महीने का बकाया भुगतान मई महीने में किया जाएगा। इसके साथ ही  राज्य सरकार ने अपने पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2024 से महंगाई राहत (डीआर) देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। उन्हें अप्रैल, 2024 में देय उनकी मार्च 2024 पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ डीआर का भुगतान भी किया जाएगा और जनवरी और फरवरी के बकाया का भुगतान मई महीने में किया जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की तर्ज पर हरियाणा में 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिले।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular