DA Hike: केंद्र सरकार ईद और होली से पहले करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. बुधवार 5 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है. आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 3 प्रतिशत बढ़ाकर 53 प्रतिशत से 56 प्रतिशत किया जा सकता है.
महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाए जाने वाले इस महंगाई भत्ते का इंतजार तकरीबन 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारी कर रहे हैं. पहले से ही यह माना जा रहा है था कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को बढ़ाने पर फैसला लिया जा रहा है. अगले हफ्ते होली है और इस महीने के आखिरी में ईद भी है. इन त्योहारों से पहले ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को ये सौगात देने वाली है.
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में सरकार के द्वारा 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है. वर्तमान में महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत है लेकिन अब इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जायेगी जिससे ये बढ़कर 56 प्रतिशत तक हो जायेगा.
साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. पहली बढ़ोतरी जनवरी से जून तक के लिए और दूसरा जुलाई से दिसंबर अवधि के लिए बढ़ाई जाती है. यदि आज केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी जाती है तो मार्च की सैलेरी बढ़कर आएगी और जनवरी-फरवरी का एरियर भी साथ में आएगा. महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से लागू होगी.