रोहतक: नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई साइक्लोथॉन जिलावासियों को नशा मुक्त अभियान का संदेश देकर सोनीपत के लिए रवाना हुई। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा भी विदाई समारोह में मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार ने जहां एक ओर साइक्लोथॉन में साइकिल चलाकर नागरिकों को नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया, वहीं हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया ने मदवि परिसर में विदाई समारोह में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह के मुख्यातिथि एवं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रभु के नाम का नशा करें तथा मां-बाप की सेवा का नशा करें। इनसे बढक़र कोई नशा नहीं है। युवा जीवन में योग और प्राणायाम को शामिल करें।
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि बढ़ता नशा समाज के लिए एक चुनौती है। पंजाब के युवा नशे के गिरफ्त में फंस चुके है तथा प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज का पूर्ण सहयोग भी जरूरी है।
ड्रग फ्री हरियाणा के लिए अपने परिवार से करनी होगी शुरुआत :- मेयर राम अवतार वाल्मीकि
साइक्लोथॉन 2.0 मदवि परिसर से चलकर बोहर, भालोट होती हुई कंसाला, हुमायुपुर पहुंची। रास्ते में ग्राम पंचायतों तथा स्कूली बच्चों ने इस यात्रा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। गांव बोहर में भाजपा नेता रमेश बोहर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन का भव्य स्वागत किया। कंसाला हुमायूंपुर में आयोजित विदाई समारोह में मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर सोनीपत जिला के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की शुरुआत हमें अपने परिवार से करनी है तभी जाकर हम समाज को नशा मुक्त करने में सफल होंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे भी समय-समय पर अपने गांव में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम चलाएं ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।
जिला में गर्मजोशी से साइक्लोथॉन का किया गया स्वागत :- अतिरिक्त उपायुक्त
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने साइक्लोथॉन 2.0 के सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह साइकिल यात्रा लोगों के सहयोग से अपने उद्देश्य को हासिल करने में सफल होगी। जिला में इस यात्रा का नागरिकों ने गर्म जोशी से स्वागत किया है। जिला प्रशासन व खेल विभाग द्वारा यात्रा के प्रतिभागियों के ठहरने व खाने-पीने के बेहतर प्रबंध किए गए थे। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को ड्रग से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन भी शुरू की ई है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति इस हेल्पलाइन की मदद ले सकता है।

सीएम नायब सैनी ने ठाना है, हरियाणा नशा मुक्त बनाना है : अमित सैनी रोहतकिया
हरियाणवी प्रसिद्ध कलाकार अमित सैनी रोहतकिया ने साइक्लोथॉन के विदाई समारोह में शानदार हरियाणवी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थितगण का मनोरंजन करने के साथ-साथ नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा को नशा मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश के नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए भी मुख्यमंत्री कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में फैली कुरीति-नशा के विरुद्घ लोगों को निरंतर जागरूक कर रहे है। वह शीघ्र ही नशा मुक्त हरियाणा विषय पर गीत लांच करेंगे, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा।
ड्रग फ्री हरियाणा की दिलाई शपथ
साइक्लोथॉन में प्रतिभागी डॉ. अशोक कुमार ने उपस्थितगण को नशे के खिलाफ शपथ दिलवाते हुए कहा कि सभी आज से स्वयं नशा न करने तथा दूसरों को नशा न करने देने की शपथ लें। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड हेल्पलाइन 9050891508, 1933 व एनसीबी पोर्टल पर सूचना दें। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए केवल सुविधाएं न दें बल्कि उन्हें समय व संस्कार भी दें। अभिभावक अपने बच्चों की संगत पर नजर रखें।
इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, भाजपा के वरिष्ठï नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा, कुलताज सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह, डीएसपी रवि खुंडिया, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला मलिक, रितु मलिक नांदल, पार्षद प्रवीन कौशिक, प्राचार्य अनिल दहिया, राकेश दलाल, सभी संबंधित गांवों के सरपंच तथा संबंधित विभागों के अधिकारी, स्कूली विद्यार्थी व साइकिल यात्रा के प्रतिभागी मौजूद रहे।