Cyber Crime : साइबर ठग मोटी कमाई का झांसा देकर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़प रहे हैं। सोनीपत में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 74.82 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
सोनीपत सेक्टर-14 निवासी सुनील कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि मार्च माह में उनके मोबाइल नंबर पर इंस्टाग्राम से एक नोटिफिकेशन आया था। जिसमें उन्हें व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट और शेयर ट्रेडिंग करने का निमंत्रण दिया गया। उसके बाद उन्हें दो व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। जिसका नाम 319 एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज ऑफिशियल स्टॉक कम्यूनिटीज और 7113 एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज वीआईपी कम्यूनिटीज में जोड़ा गया। उसके बाद उनके पास शेयर मार्केट के नोटिफिकेशन आने लगे। उन्हें शेयर ट्रेडिंग व आईपीओ में रुपये लगाने का उकसाया गया। उन्हें 20 से 30 फीसदी तक का लाभ देने की बात कही गई। उन्हें झांसे में लेकर 2 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सात अलग-अलग खातों में 75 लाख 10 हजार रुपये डलवा लिए गए। उन्हें महज 28 हजार रुपये निकालने दिए गए।
उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उनसे 22 लाख रुपये की मांग की गई। जिस पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो पता लगा कि फर्जी वेबसाइट को फर्जी कागजात पर बनाया गया है। तब उन्हें ठगी का पता लगा। जिस पर साइबर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है