Monday, September 23, 2024
HomeहरियाणाCyber Crime : एक गलती बैंक अकाउंट करा देगी खाली! ऑनलाइन कस्टमर...

Cyber Crime : एक गलती बैंक अकाउंट करा देगी खाली! ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय रहें सावधान 

Cyber Crime : साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं। लोगों की जिंदगी भर की कमाई तक लूटी जा रही है। साइबर क्रिमिनल्स अपराधी नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसकों लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में कम्पयुटर व मोबाइल के प्रयोग से कार्य करनें में तीव्रता आई है। तकनीक के युग में घर बैठकर कार्य करने की सुविधा व अन्य सुविधाएं मिली हैं परन्तु इस तकनीक फायदा उठाकर कुछ साइबर ठग साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। साईबर धोखाधड़ी से बचने के लिए खुद को जागरुक रखें क्योंकि साइबर ठगों बचने के लिए जागरुकता ही एक मात्र उपाय है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑनलाइन एप (गुगल पेफोन पेपेटीएम) आदि इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें क्योंकि पैसे का लेन-देन करते समय धोखाधड़ी हो सकती है। साइबर ठग आपको फोन करके कहते हैं कि उसने आपको गुगल-पे या फोन-पे पर पैसा ट्रांसफर कर दिया है। जब आप एप को ओपन करके देखते हैं तो उसमें पैसे एक्सैपट से सम्बन्धित लिंक होता है जिस पर आप क्लिक करके अपना पिन डालते हैं जिससे आपके खाते से पैसे कट जाते हैं। इस प्रकार के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें ना ही किसी व्यक्ति के द्वारा कहने पर किसी भी प्रकार की रिमोटली एप (एनी डेस्कटीम व्युवर) इन्सटाल करें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। जब भी आप किसी संस्था या कम्पनी का नम्बर सीधा गूगल पर जाकर सर्च करते हैं और वहां मौजूद मोबाइल नम्बर पर आप कॉल करते हैं जो किसी साइबर ठग का हो सकता है। जब आप उस नम्बर पर बात करते हैं तो और वह आपके साथ आपके फायदे की बात करेंगें और आपकी सहायता के लिए आपको भरोसा भी दिलवाएंगें। वो आपको बातों में उलझाकर आपसे ठगी करते हैं। इसलिए सीधा गूगल पर सर्च करने की बजाए कम्पनी या संस्था की वेबसाइट पर जाकर ही फोन नम्बर प्राप्त कर बातचीत करें। इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति आपको फोन के द्वारा आपके फायदे के लिए बात करता है तो इस प्रकार के व्यक्ति से सावधान होकर बात करें और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी या दस्तावेज इत्यादि उसके साथ साझां ना करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular