Curry leaves benefit: करी पत्ता खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाने का काम करता है. साथ ही साथ इसके कई औषधीय गुण भी हैं. करी पत्ते कई बीमारियों के इलाज में फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन ए, ई, सी, बी के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जानते हैं करी पत्ते किन बीमारियों में फायदेमंद होते हैं.
Curry leaves benefit: करी पत्ते के सेवन से मिलते हैं इतने फायदे
एनीमिया से निजात- करी पत्ते में आयरन और फोलिक एसिड होता है, जो शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने में सहायक है और एनीमिया की रोकथाम करता है.
लिवर को स्वस्थ रखें- करी पत्ते लिवर को विषैले पदार्थों से बचाते हैं और इसकी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं.
कोलेस्ट्रॉल को करे कंट्रोल – करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. यह हृदय की धमनियों को ब्लॉक होने से बचाता है.
ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखें- करी पत्ते का नियमित सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. यह इंसुलिन की क्रिया को बेहतर बनाता है और टाइप-2 डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है.
कब्ज से निजात दिलायें- करी पत्ता पाचन की शक्ति को बेहतर करता है. इसमें मौजूद फाइबर आंतों की सफाई करता है और कब्ज, गैस और अपच से राहत दिलाता है.
बालों का झड़ना बंद करें- करी पत्ता बालों के झड़ने और समय से पहले सफेद होने की समस्या को कम करता है. इसे तेल या जूस के रूप में उपयोग करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.