रोहतक। रोहतक पुलिस ने 5 साल से हत्या का प्रयास व हरियाणा गोवांश सरंक्षण अधिनियम मामले में 2019 से फरार चल रहे गौतस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करते हुए अदालत से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। वह गोवंश को तस्करी करके ले जा रहा था। पीछा किया तो उसने बचने के लिए फायरिंग करनी आरंभ कर दी। जब डंपर पलट गया तो उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया।
कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि हिसार के हांसी की जगदीश नगर कॉलोनी निवासी अनिल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। अनिल ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह गौरक्षा दल हिसार का जिला अध्यक्ष है। 22 अप्रैल 2019 की सुबह करीब साढ़े 4 बजे अनिल अपने भाई अजय के साथ महम से कलानौर की तरफ अपनी गाडी मे जा रहा था।
अनिल जब बसाना गांव के पास पहुंचा तो एक डम्फर आता दिखाई दिया। जो पास से गुजरने पर गोबर व पेशाब की दुर्गंध आई। अनिल ने डम्फर को क्रॉस कर रोकने की कोशिश की तो डम्फर मे कंडक्टर साइड बैठे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद दूसरे युवक ने जान से मारने की नीयत से अनिल व उसके भाई पर तीन-4 गोलियां चलाई। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर डंपर से 5 बैलों को नीचे गिरा दिया व स्पीड से डंपर को भगा लिया।
अनिल ने पीछा किया तो बसाना रेलवे फाटक क्रॉस कर डंपर पलट गया। डंपर पलटने से डंपर मे सवार दो युवक मौके से फरार हो गए। एक युवक नूंह निवासी आजाद को मौके पर काबू किया गया। उसे डंपर पलटने से चोट लगी थी। मामले की जांच एएसआई दीनबंधु ने करते हुए आरोपी जिला नूंह के गांव माल्हाका निवासी मुस्ताक को नूंह जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपी नूंह मे गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज मामले मे काफी समय से फरार चल रहा था। वारदात में शामिल रहा एक आरोपी फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।