Sunday, July 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकलोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, रोहतक में आज से CRPF आज से...

लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, रोहतक में आज से CRPF आज से करेगा पैदल मार्च

- Advertisment -

लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, रोहतक में आज से अर्द्ध सैनिक बल के जवानों का पैदल मार्च शुरू, सुरक्षा का भरोसा देंगे जवान सभी गतिविधियों पर रखेंगे नजर

- Advertisment -

रोहतक। लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया। रोहतक में छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी। इसमें जिले की 814 मतदान केंद्रों पर जिले के करीब 18 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने डेरा डाल लिया है। इनके रुकने की व्यवस्था पुलिस लाइन, सुनारिया और शहर के साथ देहात क्षेत्रों के थानों में की गई है। 18 मई से जिले की पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल के जवान पैदल मार्च करेंगे।

डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा कि इस दौरान जवान जनता को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा देंगे। पैदल मार्च के दौरान अर्द्धसैनिक बल के जवान शहर के साथ देहात क्षेत्र की भौगोलिक ​स्थिति को समझेंगे। 24 मई को लघु सचिवालय से पोलिंग पाटियां, अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस के जवानों को मतदान केंद्र पर रवाना किया जाएगा। मतदान कराने के लिए जिले में 17 मई को अर्द्ध सैनिक बल की कंपनियां आ चुकी है। इसके साथ ही आज से शहर और देहात क्षेत्र में फोर्स पैदल मार्च शुरू करेगी। चुनाव के दौरान जो भी शांति व्यवस्था भंग करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अर्द्ध सैनिक बल के जवान जहां मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। वहीं, प्रदेश पुलिस के जवान जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे। वहीं, राइडर्स के जवान क्षेत्र में गश्त करने के साथ ही हर छोटी बड़ी वारदातों पर नजर रखेंगे। साथ ही जिले की कानून व्यवस्था के बारे में पलपल के बारे में पुलिस अफसरों को भी अवगत कराएंगे।

उधर रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु गर्ग के साथ संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा प्रबंधों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने किलोई, रिठाल व काहनी स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्प है। लोकसभा आम चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है। इससे हर मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किये जा रहे है। उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे 25 मई को निडर होकर घरों से निकलें, बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि जिले में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिला में पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी, ताकि हर मतदाता भयरहित माहौल में मताधिकार का प्रयोग कर सके। पुलिस चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है। नाके लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular