Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले- सभी जिला मुख्यालयों पर...

रोहतक में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले- सभी जिला मुख्यालयों पर विशेष कैंप लगाकर दी जाएगी सहकारी योजनाओं की जानकारी 

रोहतक : प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करना है। इसके लिए आने वाले समय में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से लोगों को सहकारिता की जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने ग्रुप बनाकर सहकारिता से जुड़कर स्वावलंबी बन सकें।

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को 71वें सहकारिता सप्ताह के तहत स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की अपार संभावनाएं हैं। आने वाले समय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर विकसित करना है। उन्होंने सभागार में उपस्थित किसानों व आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे सहकारिता क्षेत्र से जुडें। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में आकर नौकरी के पीछे भागने की बजाय नौकरी देने वाले बनेंगे।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक हरियाणा के दूध के उत्पादों की मांग दूसरे प्रदेशों में थी। लेकिन बीच में उन पर कुछ ठहराव सा लगा, अब उनको अब उनको फिर से गति प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि दुबई और आबू धाबी में भी हैफेड के प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। उन्होंने समारोह में उपस्थित सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे ऐसे प्रभावशाली ढंग से कार्य करें जिससे कि चंद ही दिनों में सहकारिता क्षेत्र में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो।

प्रदेश की 33 हजार समितियां से जुड़े हैं करीब 55 लाख लोग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में करीब 33000 सरकारी समितियां हैं जिससे युवा, बुजुर्ग और महिलाओं सहित करीब 55 लाख सदस्य जुड़े हुए हैं। ये सभी लोग समूह बनाकर अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे समूह बनाकर नागरिक सहकारिता क्षेत्र से जुडक़र पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और वेयरहाउस तक स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सस्ती ब्याजदरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

स्टॉल लगा कर दी अपने उत्पादों की जानकारी

प्रदेश स्तरीय सहकारिता सप्ताह समारोह के दौरान सहकारी संघों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में हैफेड ने तेल, चावल, चीनी, घी, वीटा का उत्पाद, सहकारी चीनी मिल द्वारा चीनी, गन्ना उत्पादन, बैंकिंग प्रणाली ट्रैक्टर, कृषि मशीनरी, पंचकूला से सहकारिता विभाग द्वारा ट्रैक्टर के नमूने, हरको हेड द्वारा जूट बैग, लेबर लेबरफेड और हाउसिंगफेड द्वारा ऋण संबंधी योजनाएं, पंचकूला द्वारा सहकारिता से समृद्धि की ओर योजनाएं, रोहतक आईसीडीएस अर्बन द्वारा आंगनबाड़ी से संबंधित, सहकारिता विभाग अंबाला द्वारा मिक्सी जूसर, भिवानी द्वारा मनको की माला और मिलेट्स, फतेहाबाद द्वारा ट्रेवलिंग बैग, फरीदाबाद द्वारा अचार और महिलाओं के श्रृंगार का सामान, गुरुग्राम द्वारा जूट के बैग, हिसार द्वारा मनको की माला, जींद द्वारा आंवला के उत्पाद, झज्जर द्वारा कपड़े और जूती, करनाल द्वारा जूट बैग, कैथल द्वारा खेल का सामान व कपड़े, कुरुक्षेत्र द्वारा मिट्टी के बर्तन और महिलाओं के श्रृंगार का सामान, पंचकूला द्वारा रसोई का सिलबट्टा आदि सामान, महेंद्रगढ़ द्वारा अचार और महिलाओं के श्रृंगार का सामान, पानीपत द्वारा गर्म कंबल और बेडशीट, केंद्रीय सहकारी बैंक रोहतक द्वारा शहद और महिलाओं के श्रृंगार का सामान, सूमाखेड़ा रेवाड़ी द्वारा पीतल के बर्तन और बैग, सोनीपत द्वारा अचार के उत्पाद, सिरसा द्वारा शीशम, तुलसी, बेरी के शहर के उत्पादन, यमुनानगर द्वारा फ्रूट के उत्पाद, दी हरियाणा स्टेट सीएम पैक्स एलटीएम द्वारा कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया गया। प्रदेश स्तरीय सहकारिता सप्ताह में आए हुए किसानों का आमदनी बड़ी ही उत्सुकता के साथ इन उत्पादों की जानकारी ली इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान व अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular