Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सस्ती शराब बेचने पर ठेका तीन दिन के लिए सील,...

रोहतक में सस्ती शराब बेचने पर ठेका तीन दिन के लिए सील, सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई

- Advertisment -

सीएम फ्लाइंग ने रोहतक के गांव टिटौली के शराब ठेके पर छापा, ग्राहक बनकर पहुंचा टीम कर्मचारी, सस्ती मिली शराब तो ठेका तीन दिन के लिए किया सील, मिलावट का संदेह, होगी जांच

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में सस्ती शराब बेचने पर आबकारी विभाग की सीएम फ़्लाइंग ने कार्रवाई करते हुए गांव टिटोली में एक ठेके पर सस्ती शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। कुछ दूसरे ठेकेदारों ने ही सस्ती शराब बेचने की शिकायत आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी थी। इस पर विभाग ने ठेके को तीन दिन के लिए सील कर दिया। वहीं कई दिन से सस्ती शराब का लुत्फ उठा रहे कुछ लोगों ने आबकारी विभाग की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई।

कई ग्रामीणों ने फोन करके अधिकारियों से सील लगाने की वजह भी पूछी। हालांकि अधिकारियों ने नियमों के तहत सील लगाने की बात कही है। वहीं विभाग की ओर से ठेकेदारों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा ऐसा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से उप निरीक्षक कर्मबीर, गुप्तचर विभाग से उपनिरीक्षक पवन कुमार मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार जोन नंबर-47 के गांव टिटौली में अंग्रेजी, देशी और बीयर के ठेके पर सीएम फ्लाइंग का कर्मचारी ग्राहक बनकर पहुंचा। 2 सौ रुपए देने के साथ ही एक शराब की बोतल ली। इसका सरकार रेट 170 रुपए था, लेकिन ठेके पर बैठे सेल्समैन ईश्वर निवासी कथूरा जिला सोनीपत ने कर्मचारी को यह शराब 130 रुपए में दी। कर्मचारी ने 200 रुपए दिए और सेल्समैन ने 70 रुपए वापस कर दिए। इस पर सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब ठेके को तीन दिन के लिए सील कर दिया है।

सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हलचल मच गई। वहीं अफसर अब इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि जो शराब 170 रुपए की थी वह 50 रुपए कम रेट पर क्यों बेची जा रही थी। कहीं शराब नकली या मिलावटी तो नहीं थी। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी की ओर से खरीदी गई शराब की जांच भी को जाएगी। सीएम फ्लाइंग के एसआई कर्मवीर ने बताया कि सेल्समैन सरकारी रेट से कम रेट पर शराब बेच रहा था। इस बारे में सूचना मिली थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 दिन के लिए ठेका सील कर दिया है। खरीदी गई शराब की जांच कराई जाएगी। इससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

ठेका सील करते हुए आबकारी विभाग की टीम

बता दे कि गांव टिटोली स्थित शराब के ठेकों पर कई दिन से सस्ती शराब बेची जा रही थी। उन्होंने ठेके पर भारी छूट का बैनर भी लगाया हुआ था। अन्य ठेकों की अपेक्षा दोनों ठेकों पर हर बोतल पर काफी ज्यादा छूट दी जा रही थी। वहीं महंगे ब्रांड के दाम में भी काफी अंतर था। जिससे इन ठेकों पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी। इस वजह से दूसरे ठेकों पर ग्राहक कम पहुंच रहे थे। दूसरे ठेकेदारों व शराब कारोबारियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत आबकारी विभाग को कर दी।

इसके बाद विभाग की टीम ने बुधवार को ठेके का मुआयना किया। जांच में आरोप सही मिलने पर विभाग ने कार्रवाई करते ठेके तीन दिन के लिए सील कर दिए हैं। वहीं ठेकेदार को भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है। दरअसल आबकारी विभाग की ओर से शराब बेचने के लिए जब ठेका दिया जाता है, तब ठेकों पर शराब बिक्री के नियम बनाए जाते हैं। यह अलग अलग लोकेशन के अनुसार अलग होते हैं। इन नियमों से बाहर जाकर कोई कारोबारी शराब नहीं बेच सकता है। विभिन्न किस्म की देसी व अंग्रेजी शराब के दाम भी इसी के अनुसार तय किए जाते है।

क्षेत्र में मांग के अनुरूप कुछ रुपये का अंतर होता है, लेकिन कोई नियम तोड़कर सस्ती व महंगी शराब नहीं बेच सकता है। ऐसा करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। अनियमिता मिलने पर ठेके पर सील और ठेका रडू करने का प्रावधान भी है। आबकारी विभाग के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि संबंधित ठेकों पर काफी सस्ती खराब बेची जा रही थी। शराब बिकी को लेकर नियम तय है। नियमों से बाहर जाकर कोई ठेकेदर बिक्री नहीं कर सकता है। इन दोनों ठेकों को लेकर शिकायत मिली थी। पहले जाव की गई और जांच में शिकायत सही मिलने पर ठेके तीन दिन के लिए सील कर दिए गए है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular