चंडीगढ़ : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट को लेकर गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पुलिस ने इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस के अनेक नेताओं को हिरासत में लिया है।
बता दें कि ED ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है। चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।