Wednesday, December 3, 2025
Homeदिल्लीकांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा दावा , कहा -उनके घर ED...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा दावा , कहा -उनके घर ED करने वाली है रेड

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर टवीट् करते हुए ‌‌बड़ा ही सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद ईडीउनके घर पर रेड मारने की प्लानिंग कर रही है. राहुल ने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की जानकारी दी है।

RELATED NEWS

Most Popular