Rohtak News: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विधायक भारत भूषण बतरा ने सोमवार को किला रोड पहुंचे। दोनों नेताओं ने बाजार का दौरा कर दुकानदारों से बातचीत की।
इस मौके पर उनके साथ बाजार के प्रधान सुनील बोंटरा, पूर्व प्रधान बिट्टू सचदेवा, व्यापारी नेता गुलशन डंग, पूर्व पार्षद सूरजमल किलोई अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग है कि बुलडोजर कार्रवाई के कारण यहां के दुकानदारों को जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा, मामले को दिशा की बैठक में उठाया जाएगा।