Rohtak News : कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस में रोहतक पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश हो जाएगा।
सूत्रों से मिली अभी तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था। हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया था।
वहीं हिमानी के भाई जतिन ने कहा, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज हम उसका (हिमानी नरवाल का) अंतिम संस्कार करेंगे. मीडिया में बहुत सारी अफवाह फैलाई जा रही हैं।
बता दें कि 1 मार्च को सांपला बस अड्डे के पास सूटकेस में एक हिमानी नरवाल का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। रोहतक पुलिस की 4 टीमें घटना में शामिल अपराधियों की तलाश के लिए लगाईं गई थी।