Cold Wave Winter 2023 : मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस साल देश में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। साथ ही शीतलहर के दिन भी कम होंगे। दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए मौसम विभाग ने अपना आउटलुक जारी कर दिया है इसके अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा।
तीन महीनों के इस सर्दियों के मौसम में दिन के समय का तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर वाले दिनों की संख्या भी नॉर्मल से कम रहेगी। देश के अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। हालांकि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में दिल्ली, दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्से, पश्चिम यूपी के साथ-साथ दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, और एमपी के कई हिस्से, आंतरिक महाराष्ट्र और तेलंगाना में अच्छी खासी ठंड रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल के मुकाबले इस साल कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
इन राज्यों में सर्दियों को पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि देश में रात में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है। दक्षिण भारत के अधितकर हिस्सों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहने की संभावना है।
उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व हिस्सों में सामान्य से कम शीतलहर वाले दिन देखने को मिल सकते हैं।
आईएमडी के मौसमी पूर्वानुमानों को अवधि के दौरान सामान्य ट्रेंड का संकेत माना जाता है। मतलब, तापमान औसतन सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है। लेकिन एक्सट्रीम वेदर इवेंट्स से पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता।
नवंबर अब तक का सबसे गर्म महीना
मौसम विभाग का कहना है कि इस साल बीते कई सालों के मुताबिक नवंबर सबसे गर्म महीना रहा है। अमूमन इस महीने में हर साल अच्छी-खासी ठंड पड़ने लगती है लेकिन इस साल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। नवंबर 2023 में एवरेज तापमान लंबी अवधि के औसत (LPA) से 1.09 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
ये भी पढ़ें- 5 दिसंबर से भयंकर तूफान की दस्तक, इन राज्यों में अलर्ट जारी
also read: 5 दिसंबर से भयंकर तूफान की दस्तक, इन राज्यों में अलर्ट जारी