Thursday, November 21, 2024
Homeवायरल खबरCM सैनी का बड़ा ऐलान , महिलाओं को जल्द मिलेगी 2100-2100 रुपए...

CM सैनी का बड़ा ऐलान , महिलाओं को जल्द मिलेगी 2100-2100 रुपए की सौगात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनावी वादों को पूरा करने को लेकर पूरी तरह जुटे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 2100 रुपए की राशि देने के अपने चुनावी वायदे को जल्दी ही पूरा किया जाने को लेकर कहा कि उन्होंने इसको लेकर अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं और शीघ्र ही प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी जाएगी।

दरअसल मुख्यमंत्री बुधवार को जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा क्षेत्र में गांव उमरी, मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी में धन्यवादी दौरे को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासीय भूमि से वंचित 2 लाख योग्य प्रार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट की सौगात देगी। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इस योजना ‌के अंतर्गत प्रदेश में 5 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे।

 

इस दौरान सभी गांवों में मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर तथा फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत उमरी, मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी की सभी मांगों को पूरा किया और गांव मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी को 21-21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular