Friday, April 4, 2025
Homeबिहारपांच साल से बंद पड़ी चीनी मिल दोबारा हुई शुरू, मुख्यमंत्री ने...

पांच साल से बंद पड़ी चीनी मिल दोबारा हुई शुरू, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

बिहार: प्रगति यात्रा के पहले चरण के दौरान मुख्यमंत्री सीतामढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने वर्षो से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया। चीनी मिल के उद्घाटन से क्षेत्र के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है और उनका मानना है कि चीनी मिल के चालू होने के बाद अब उनके अच्छे दिन लौट आएंगे। इसके अलावा उन्होंने ग्राम मनियारी में भी कई विकाश योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

मिल की क्षमता वृद्धि और विस्तार

रीगा चीनी मिल के विस्तार की योजना के तहत इसकी पेराई क्षमता 5 हजार टीसीडी से बढ़ाकर 10 हजार टीसीडी की जाएगी। इसके साथ ही डिस्टिलरी क्षमता को 45 केएलपीडी से 545 केएलपीडी तक बढ़ाया जाएगा। बिजली उत्पादन भी 11 मेगावाट से बढ़ाकर 50 मेगावाट किया जाएगा। इसके अलावा, प्रेस्डमड से 20 टीडीपी क्षमता का कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

40 हजार किसानों को पहुंचेगा फायदा

सीएम नीतीश कुमार का मानना है कि इस चीनी मिल के दोबारा शुरू होने से क्षेत्र के करीब 40 हजार गन्ना किसानों और हजारों कामगारों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय व्यापार, छोटे दुकानदारों और परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी। मिल के बंद होने के कारण बीते वर्षों में लगभग 5 लाख लोगों की आजीविका प्रभावित हुई थी। अब इसके चालू होने से लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरने और बेहतर भविष्य की उम्मीद जगी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular