Wednesday, November 26, 2025
Homeमध्य प्रदेशCM मोहन यादव ने किया ‘माधव टाइगर रिजर्व’ का उद्घाटन

CM मोहन यादव ने किया ‘माधव टाइगर रिजर्व’ का उद्घाटन

Madhav Tiger Reserve : सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व का उद्घाटन किया. शुभारंभ के मौके पर सीएम ने टाइगर रिजर्व में एक बाघ और एक बाघिन को छोड़ा. इसके साथ ही शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में कुल मिलाकर बाघों की संख्या अब  सात हो गई है.

माधव टाइगर रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) भारत का 58वां टाइगर रिजर्व

माधवराव सिंधिया की जयंती के मौके पर माधव नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व बनाया गया है. यह मध्यप्रदेश का नौंवा और भारत का 58वां टाइगर रिजर्व बन गया है. सीएम मोहन यादव ने माधव राष्ट्रीय उद्यान को भारत के 58वें तथा मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में नामित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जाताया.

इस मौके पर सीएम ने कहा कि शिवपुरी में नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में मान्यता दी है. वहां पर हमने मादा टाइगर भी छोड़ी है. मुझे इस बात की खुशी है कि चंबल का बेल्ट माधव राव सिंधिया जी के समय से विकास के पद पर चल रहा है. ऐसे में एक नया कृर्तिमान भी जुड़ा है और उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय में चंबल में और नई सौगातें मिले, मैंने आज माधव राव सिंधिया जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. मध्य प्रदेश वन संसाधनों से समृद्ध है और यहां बड़ी संख्या में वन्यजीव प्रजातियां पाई जाती हैं.

पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा 

अपने ऑफिशियल एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा, ‘चंबल की धरती पर दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा बढ़ रहा है. इसकी खूबसूरत वादियां पक्षियों के कलरव से गूंजती है; चंबल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फिन; जंगल में चीते, बाघ और तेंदुए चंबल के आंगन को और भी अप्रतिम बना रहे हैं. चंबल का जैव विविधता से भरपूर संसार दुनिया के लिए मध्यप्रदेश में पर्यटन के दरवाजे खोल रहा है. हम भी जैव-विविधता के संरक्षण हेतु संकल्पित हैं और अपने प्रयासों से वन्यजीव पर्यटन को एक नया आयाम देने व प्रदेश की धरा को विभिन्न प्राणियों का सुंदर एवं सुरक्षित आंगन बनाने की दिशा में कार्यरत हैं. सभी प्रदेशवासियों को इस सौगात के लिए पुनः बधाई.”

 

RELATED NEWS

Most Popular