Saturday, February 8, 2025
HomeपंजाबCM Mann करेंगे 76 आम आदमी क्लीनिक का शुभारंभ

CM Mann करेंगे 76 आम आदमी क्लीनिक का शुभारंभ

CM Mann, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 अगस्त को संगरूर जिले में 76 आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में राज्य में 583 ‘आम आदमी क्लीनिक’ संचालित किये जा रहे हैं। इनमें से 403 गांवों में और 180 शहरों में हैं।

सिंह ने बताया कि अबतक इन क्लीनिक में 44 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है और 20 लाख से अधिक चिकित्सा जांच की गई हैं। उन्होंने बताया कि ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) सरकार ने पिछले साल इन क्लीनिक की शुरुआत की थी।

साढ़ेसाती के प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को करें ये उपाय

सिंह ने बताया कि राज्य सरकार कुल 40 सरकारी अस्पतालों का उन्नयन करेगी, जिनमें 19 जिला अस्पताल, छह सब डिवीजन अस्पताल और 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular