Thursday, May 23, 2024
HomeपंजाबCM Mann बोले, पंजाब को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयासरत है सरकार

CM Mann बोले, पंजाब को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयासरत है सरकार

- Advertisment -
- Advertisment -

CM Mann, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार हर क्षेत्र में समग्र विकास लाकर एक स्वस्थ और गतिशील पंजाब बनाने के समन्वित प्रयास कर रही है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा मान ने आज यहां एक कार्यक्रम में राज्य में 400 ‘आम आदमी’ क्लीनिक की शुरुआत की घोषणा की। पंजाब में इस तरह के क्लीनिक की संख्या 500 हो गयी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों में व्यापक कामकाज किया जा रहा है जिसके परिणाम जल्द आएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से चल रहे आम आदमी क्लीनिक 41 स्वास्थ्य पैकेज दे रहे हैं।

रोहतक में मायके आई युवती से पति-सास जबरन छीन कर ले गए बच्चा, साले का सिर फोड़ा

मान ने कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में पिछले वर्ष अगस्त से करीब 10.26 लाख लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ये क्लीनिक खोलकर राज्य सरकार पंजाब को स्वस्थ तथा रोगमुक्त बनाने का विनम्र प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल के दूरदृष्टा नेतृत्व तथा मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर इन मोहल्ला क्लीनिक को खोलने का फैसला किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular