Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक सहित चार जिलों की तहसीलों में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा,...

रोहतक सहित चार जिलों की तहसीलों में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, रिकार्ड खंगाला

- Advertisment -

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम ने रिकार्ड खंगाला तो उसमे सीएम विंडो में की गई शिकायतों में से सात शिकायतें लंबित मिलीं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम सिवानी मंडी के तहसील कार्यालय में रजिस्टरी का रिकार्ड खंगाला।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक सहित चार जिलों की तहसीलों में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग ने अचानक छापेमारी की है। फ़्लाइंग ने झज्जर, रोहतक, भिवानी और चरखीदादरी की तहसीलों में छापामारी की है । टीम ने मंगलवार को तहसील कार्यालय में रजिस्टरी कार्यालय का रिकार्ड खंगाला। राजस्व कार्यालय में एक अप्रैल 2023 से लेकर 28 नवंबर तक के इंतकाल रिकार्ड की जांच की तो 1498 रजिस्ट्री होने के बाद भी 162 इंतकाल बकाया मिले। सीएम विंडो में की गई शिकायतों में से सात शिकायतें लंबित मिलीं। अधिकारीयों ने लोगों से समस्याएं पूछते हुए निपटान भी करवाया।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम ने रिकार्ड खंगाला तो उसमे सीएम विंडो में की गई शिकायतों में से सात शिकायतें लंबित मिलीं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम सिवानी मंडी के तहसील कार्यालय में रजिस्टरी का रिकार्ड खंगाला। 21 नवंबर की तैयार 12 रजिस्ट्रियां बिना तहसीलदार के हस्ताक्षर की मिली। 226 इंतकाल लंबित मिले।

छापेमारी के दौरान झज्जर में रजिस्ट्री क्लर्क की जगह एक बाहरी व्यक्ति रजिस्टर संभाले हुए था। पूछने पर पता चला कि क्लर्क अदालती कार्य के लिए गए थे। वहीं बाढड़ा तहसील में तहसीलदार न्यायालय में भूमि संबंधी 95 केस दायर किए गए हैं जिनमें 90 बकाया सूची में है। महज पांच का ही निपटारा हो पाया है। मंगलवार दोपहर बाद बाढड़ा उपमंडल के तहसील कार्यालय पहुंच कर टीम ने राजस्व रिकार्ड की जांच की।

आरसी क्लर्क ने ही बाहरी व्यक्ति को लगाया था काम पर झज्जर में तहसील कार्यालय में निरीक्षण के दौरान आरसी क्लर्क के कक्ष में एक व्यक्ति प्राइवेट तौर पर मुख्य सीट पर बैठ कार्य करते मिला। व्यक्ति से पूछा तो उसने कहा कि वह आरसी क्लर्क द्वारा ही काम पर लगाया गया है। व्यक्ति के पास एक रजिस्टर व 23 व 24 नवंबर से संबंधित रजिस्ट्रियां भी मिलीं। कुछ की एंट्री भी की गईं थीं। कलारा में तहसील रिकार्ड में 20 इंतकाल लंबित मिले। कर्मचारी से पूछताछ में पता चला कि पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते यह ये कार्य लंबित है।

टीम अचानक ही जुई रोड स्थित तहसील कार्यालय में पहुंची। टीम ने रजिस्ट्री से लेकर इंतकाल के आर्थिक लेनदेन का मिलान किया। सरल केंद्र पर भू रिकार्ड के दस्तावेज लेने वाले किसानों से लिए जा रहे शुल्क की भी जांच की। राजस्व कार्यालय में एक अप्रैल 2023 से लेकर 28 नवंबर तक के इंतकाल रिकार्ड की जांच की तो 1498 रजिस्ट्री होने के बाद भी 162 इंतकाल बकाया मिले।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular