Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सीएम फ्लाइंग ने बिजली-सिंचाई विभाग के साथ मारा छापा, ड्रेन...

रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने बिजली-सिंचाई विभाग के साथ मारा छापा, ड्रेन से सिंचाई करता मिला किसान

रोहतक। रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने बिजली निगम, सिंचाई विभाग व खुफिया विभाग के साथ मिलकर गांव बहुजमालपुर में दबिश दी। जांच में एक किसान ड्रेन नंबर आठ के पानी से खेत में सिंचाई करते मिला। सिंचाई विभाग ने किसान को नोटिस दिया है।

खुफिया विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खुफिया विभाग की टीम ने बिजली निगम के फोरमैन राजेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के जेई सज्जन सिंह के साथ मिलकर बहुजमालपुर में निरीक्षण किया। सूचना थी कि बिना बिजली कनेक्शन के ट्यूबवेल चलाया जा रहा है। जांच की तो अमित नाम का किसान ड्रेन नंबर आठ में पाइप लगाकर अवैध रूप से पानी निकालकर सिंचाई करता मिला।

बिजली विभाग ने जांच की तो पता चला कि खेत में कोठड़ा पर बिजली कनेक्शन वैध है। कोठड़ा से बिजली की तार लगाकर करीब चार-पांच एकड़ की दूरी से मोटर चलाकर ड्रेन के पानी से अपने खेत में सिंचाई करता मिला। सिंचाई विभाग ने किसान को नोटिस दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular