रोहतक। कलानौर बिजली विभाग के सबडिवीजन कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार को अचानक सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर रेड कर दी। इस छापेमारी में उन्हें बहुत सी खामियां भी मिली है तथा बहुत से कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट बना करके बिजली विभाग के एसडीओ व आला अधिकारियों को भेज दी गई है। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
आज सीएम फ्लाइंग में गुप्तचर विभाग की टीम अचानक बिजली विभाग के कलानौर सबडिवीजन कार्यालय में पहुंच गई। जाते ही उन्होंने देखा की ड्यूटी टाइम होने के बावजूद भी बहुत से कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए इसके बाद टीम ने अन्य रिकार्ड को भी खंगाला लगभग 5 घंटे की छापेमारी के बाद टीम ने रिपोर्ट तैयार कर सबडिवीजन के एसडीओ तथा आला अधिकारियों को भेज दी है। सबडिवीजन के एसडीओ शमशेर ने बताया कि उन्होंने आज ही ज्वाइन किया है और इस रेड के दौरान जो खामियां पाई गई है वह रिपोर्ट उन्हें सौंप दी गई है, वे इन खामियों पर कार्यवाही करेंगे।