रोहतक के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के सेक्टर-2 स्थित ऑफिस में सीएम फ्लाइंग (CM Flying) व गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
अचानक हुई छापामार कार्रवाई से हुडा कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने ऑफिस का रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया गया, जिसमें एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। वहीं 6 कर्मचारी छुट्टी पर भी गए हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि हुडा विभाग (एचएसवीपी कार्यालय) में लोगों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है।
गुप्तचर विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने आने वाली शिकायतों के बारे में भी फीडबैक लिया। छापेमारी के दौरान टीम ने हाजिरी रजिस्टर, कार्यालय और योजनाओं से जुड़ा रिकॉर्ड, टेंडरों के रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर छानबीन की। साथ ही विभाग द्वारा आवंटित किए जा रहे प्लाटोंं को लेकर भी रिकॉर्ड चेक किया।