CM Bhagwant Mann, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोगा में जिला प्रशासनिक परिसर भवन के विस्तार के निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि महिलाओं को जल्द ही 1100 रुपये दिए जाएंगे। इस संबंध में एक प्रस्ताव आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब की हर महिला को 1000 रुपये प्रति माह देने की गारंटी दी थी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद वह गारंटी अभी तक पूरी नहीं हुई है।
Weather Update : अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, 21 जनवरी को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अब महिलाओं को 1000 रुपये नहीं बल्कि 1100 रुपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि नहरी पानी उपलब्ध कराने से जो बिजली सब्सिडी राशि बचेगी, उसमें से महिलाओं को 1100 रुपये दिए जाएंगे।