Wednesday, July 3, 2024
Homeदिल्लीहनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस, बोले- देश...

हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस, बोले- देश को तानाशाही से बचाना

- Advertisment -
- Advertisment -

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) शनिवार को सबसे पहले अपनी पत्नी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर माथा टेका और पूजा-अर्चना की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे। इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा सरकार और  पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है।  मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन का समय दिया है। इन 21 दिन में मैं पूरे देश में घूमूंगा। 36 घंटे काम करूंगा। मेरा एक-एक कतरा मेरे देश के लिए है। देश को बचाने के लिए काम करूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि पीएम देश के सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है, ‘वो मिशन है वन नेशन वन लीडर’। पीएम मोदी विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी। वहीं केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा बीजेपी चुनाव जीती तो यूपी का CM बदल जाएगा। 2 महीने में योगी जी को हटा दिया जाएगा। मोदी जी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं। मोदी जी शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

केजरीवाल ने पत्नी के साथ प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर माथा टेका
प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे केजरीवाल।

बता दें कि, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले दिन में शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 1 जून तक की अंतरिम जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular