CLAT Result : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के लिए यह गौरव का क्षण है। एमडीयू-सीपीएएस की एलएलबी (तीन वर्षीय) छात्रा यश्वी अरोड़ा ने क्लॉट (सीएलएटी)-पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। साथ ही, उन्होंने हरियाणा में जनरल श्रेणी में रैंक 1 हासिल कर एक और उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है।
यश्वी की यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत, लक्ष्य के प्रति समर्पण और शैक्षणिक क्षमता का जीवंत उदाहरण है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन, समर्पण और सही मार्गदर्शन से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और सीपीएएस के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने यश्वी को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सीपीएएस की मजबूत शैक्षणिक परंपरा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का प्रतीक है। साथ ही, उन्होंने कानून विभाग के समन्वयक और सभी समर्पित फैकल्टी सदस्यों के मार्गदर्शन और सहयोग की भी प्रशंसा की, जिनके प्रयासों से यह शानदार परिणाम संभव हो सका।

