Schools News : रोहतक जिले में सभी स्कूलों को कक्षाएं हाइब्रिड मोड में आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश बुधावार 27 नवंबर से लागू हो जाएगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में शिक्षण संस्थाओं के संदर्भ में जारी आदेश की अनुपालना में जिला में स्थित सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों/ संस्थाओं में 27 नवंबर से 12वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड अर्थात ऑफलाइन/फिजिकल कक्षाएं एवं ऑनलाइन (जहां ऑनलाइन माध्यम फिजिबल है) माध्यम से कक्षाएं आयोजित की जाएगी।