Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में शराब ठेके पर लूट के आरोपियों की तलाश करेगी सीआईए

रोहतक में शराब ठेके पर लूट के आरोपियों की तलाश करेगी सीआईए

गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। लैबर चौक के पास शराब ठेके से हुई लूट के आरोपी पांच दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अपनी हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन पुलिस को अभी तक भी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। ऐसे में अब सीआईए की टीम आरोपियों की तलाश करेंगी। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके और लूट की बरामदगी जल्द से जल्द हो सके।

रविवार देर रात को लेबर चौक के पास शराब की दुकान से हथियारों के बल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने तीन लाख लूटे और फिर 10 मीटर दूर जाकर उन्हीं लुटेरों ने डिलिवरी बॉय गौरव से बाइक छीनकर फरार हो गए। रात में आर्य नगर पुलिस ने दुकान के सेल्समैन रविंद्र की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद 40 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जबकि 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग सका है। इससे पहले डोभ गांव में एक्सिस बैंक में हुई डकैती के मामले में पुलिस खुलासा करना तो दूर सुराग तक नहीं लगा पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगी हैं और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

8 अप्रैल 2022 को हुई एटीएम लूट की घटना का भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

8 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने रोहतक के सेक्टर-एक स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे डालने पहुंचे कर्मचारियों से 2.62 करोड़ रुपये लूट लिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी बंदूक छीन ली थी। सूचना मिलने पर आईजी ममता सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर में नाकेबंदी की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने लुटेरों का सुराग देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। लेकिन अभी तक भी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular