गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक : शहर के लखीराम आर्य अनाथालय में पूरे हरियाणा की पांचवी नई एडोप्सी एजेंसी शुरू हो चुकी है। इससे पहले पंचकूला, कैथल, रेवाडी, फरीदाबाद में यह एडोप्शन सेंटर खुला हुआ है। अगर सड़क पर कोई नवजात बच्चा मिल जाता था तो उन्हें इन्हीं किसी एडोप्शन सेंटर में भेजा जाता था।
रोहतक में यह सुविधा न होने से कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब नवजात से लेकर पांच साल के बच्चों को काफी सुविधाए मिलेगी।
लखीराम आर्य अनाथालय के मैनेजर संदीप ने कहा कि बच्चों की देखरेख के लिए चार महिलाओं समेत दो लोगों की टीम तैनात कर दी गई है। जिनमें एक नर्स भी शामिल है। रोहतक में एक बार नहीं तीन से चार बार नवजात बच्चें तक मिल चुके है। जिन्हें आसपास एडोप्शन सेंटर न होने के कारण अन्य जिलों में लेकर जाना पड़ता था। यहीं नहीं पांच साल के बच्चों को भी जगह नहीं मिल पाती थी। ऐसे में अब यह आश्रम बच्चों के लिए परिवार जैसा माहौल देगा। ताकि उन्हें परिवार के किसी सदस्य की याद न सताए। इस सुविधा से सिर्फ शहर ही नहीं आसपास के अन्य इलाकों में कोई नवजात या बच्चा मिलता है तो उसे तुरंत शहर के लखीराम आर्य अनाथालय में लेकर आया जा सकेगा। जहां उसकी अच्छे से देखरेख की जा सकें।
यह एडोप्शन सेंटर पूरे हरियाणा का पांचवा एडोप्शन सेंटर है। इससे पहले दूर लगते चार जिलों में यह सुविधा थी। लेकिन अब यहां भी यह सुविधा होने से बच्चों को काफी राहत मिलेगी। -संदीप सिंह, मैनेजर, लखीराम आर्य अनाथालय