- ADG जोन मेरठ के नेतृत्व में गठित हुई SIT, मंडलायुक्त मेरठ व चीफ इंजीनियर PWD भी SIT में शामिल
- 5 दिनों में मामले की जांच कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी SIT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा की घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने युवराज मेहता की मृत्यु के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए ADG जोन मेरठ के नेतृत्व में 3 सदस्यीय SIT की टीम गठित किया है। टीम में ADG जोन मेरठ के अलावा मंडलायुक्त मेरठ और चीफ इंजीनियर PWD भी शामिल हैं। अधिकारियों की यह टीम 5 दिनों में मामले की जांच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रिपोर्ट सौंपेगी।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूरे राज्य में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उसका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस प्रकार की कोई घटना प्रदेश में दोबारा न हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि यह घटना 16 जनवरी की रात करीब 12 बजे की है। इंजीनियर युवराज गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था और वह सेक्टर-150 की टाटा सोसाइटी की ओर जा रहा था। कोहरा ज्यादा होने की वजह अचानक गाड़ी एक गहरे पानी भरे नाले में जा गिरी। समय से मदद न मिलने की वजह से युवराज की मौत हो गई थी।

