Saturday, September 6, 2025
Homeहरियाणारोहतकमुख्यमंत्री शहरी आवास योजना : रोहतक जिले में अब तक आए लगभग...

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना : रोहतक जिले में अब तक आए लगभग 3900 आवेदन, अधूरे दस्तावेज वाले फार्म होंगे रिजेक्ट

रोहतक : एडीसी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना को लेकर लगभग 3900 लोगों ने आवेदन किया था। इन आवेदनों में से कुछ आवेदनों का सर्वे फॉर्म पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सर्वे फॉर्म अधूरा भरा है और सर्वे फार्म को भरने से सम्बन्धित कार्य शुरू नहीं किया है, उनका आवेदन निर्धारित समय पर पूर्ण न किए जाने पर रद्द हो जाएगा।
एडीसी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत रोहतक नगर निगम क्षेत्र के जिन पात्र लाभार्थियों ने अपना आवेदन किया था वो सभी लाभार्थी अपने सर्वे फार्म से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी सोमवार शाम 4 बजे तक पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि उनका डाटा मुख्यालय भेजा जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी ऐसे लाभार्थी जिन्होंने इस योजना को लेकर अपना आवेदन किया था वे सभी पोर्टल पर अपने आवेदन आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से सर्वे फार्म से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों की जांच कर लें कि उन्होंने अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड किए है या नहीं। अगर किसी लाभार्थी ने सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड़ नहीं किए है तो वे सोमवार तक अपना दस्तावेज अपलोड करें अन्यथा उनका आवेदन मंगलवार को रिजक्ट कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऐसे परिवार पात्र होगे, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है और उनके पास पक्का मकान नहीं है। उन्होंने बताया कि सर्वे फॉर्म भरने में किसी लाभार्थी को कोई समस्या आती है तो वह एडीसी कार्यालय या जेड़ क्रीम टीम व सीपीएलओ से भी संपर्क कर सकते हंै। निर्धारित समय पर फॉर्म पूरा ना किये जाने पर आवेदन रद्द हो जाएगा।
RELATED NEWS

Most Popular