Wednesday, October 15, 2025
Homeहरियाणारोहतकमुख्यमंत्री नायब सैनी गांव लाढ़ोत पहुंचे, एएसआई संदीप लाठर के परिवार को...

मुख्यमंत्री नायब सैनी गांव लाढ़ोत पहुंचे, एएसआई संदीप लाठर के परिवार को सांत्वना दी 

Rohtak News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को रोहतक जिले के गांव लाढ़ोत पहुंचे ओर एएसआई संदीप लाठर परिवार को सांत्वना दी।

संदीप के परिजनों ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इस दौरान उनके साथ मंत्री महिपाल ढांडा व कृष्ण लाल पंवार, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी साथ रहे।

बता दें कि मंगलवार को साइबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोहतक मे तैनात एएसआई संदीप कुमार ने गांव लाढौत में खेत में बने कमरे में अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से बॉडी के पास से एक चार पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसके अलावा संदीप कुमार द्वारा सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाई गई जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। संदीप के परिवार और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें – रोहतक में एएसआई ने खुद को मारी गोली, साइबर सैल में थी तैनाती

RELATED NEWS

Most Popular