Chhattisgarh rare case : छत्तीसगढ़ के दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 35 वर्षीय आनंद यादव की जिंदा चूजा निगलने से दम घुटने के कारण मौत हो गई। इस दुर्लभ घटना ने डॉक्टरों और गांव वालों को हैरान कर दिया है।
Chhattisgarh rare case घटना कैसे हुई?
रिपोर्ट के अनुसार, 14 दिसंबर को आनंद यादव ने नहाने के बाद भोजन किया। इसके बाद वह अचानक चक्कर खाकर गिर गए। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर शव का पोस्टमार्टम किया गया।
Chhattisgarh rare case पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा
जब डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया, तो शुरू में कुछ असामान्य नहीं लगा। लेकिन गले के पास चीरा लगाते ही 20 सेंटीमीटर लंबा चूजा मिला। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर संतू बाग ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में 15,000 शवों का पोस्टमार्टम किया है, लेकिन ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। जैसे ही ये खबर लोगो को पता लगी तुरंत वायरल होने लगी।
“हमने शव का जब पोस्टमार्टम करना शुरू किया तो सिर, छाती और पेट खोलने के बाद भी कुछ खास पता नहीं चला. लेकिन जब हमने गले को खोला तो हमें एक साबुत चूजा नज़र आया. चूजे का एक हिस्सा मृतक की श्वास नली में और दूसरा हिस्सा खाने की नली में फंसा था.”
डॉक्टरों ने आशंका जताई कि युवक ने चूजे को चबाने की बजाय सीधा निगल लिया होगा, जिससे गले में फंसकर दम घुट गया।
क्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में गई जान?
वहीं, गांव वालों का मानना है कि आनंद यादव की कोई औलाद नहीं थी। ऐसे में वह पिता बनने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे थे। ग्रामीणों ने शक जताया है कि किसी अनुष्ठान के तहत ही उन्होंने जिंदा चूजा निगलने का कदम उठाया होगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
डॉक्टरों का कहना
डॉ. संतू बाग के अनुसार, ऐसे मामलों में दम घुटना स्वाभाविक है क्योंकि निगला गया चूजा गले की एयरवे ब्लॉक कर देता है। उन्होंने इसे दुर्लभ घटना बताते हुए कहा कि ऐसा मामला करियर में पहली बार सामने आया है।